डीडीयू नगर। चकिया तिराहा कूढकला स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजी प्रसाद के प्रतिमा के पास सपा कार्यकर्ताओं पहुंचकर सपा द्वारा लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को बनाए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद रामकिशुन यादव को टिकट दिलाने की मांग की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि धान का कटोरा और नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां पर कोई भी पार्टी चारागाह समझकर किसी को भी टिकट देकर चुनाव लड़ने के लिए भेज देती है, जो चुनाव जीतने व हारने के बाद वापस चले जाते हैं। जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जाता है। जबकि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव समाजवादी पार्टी के सांसद व दो बार विधायक रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी के हाईकमान द्वारा वीरेंद्र सिंह को टिकट देकर कार्यकर्ताओं को हताशा और निराशा करने का काम किया है। कार्यकर्ताओं ने रामकिशुन यादव को टिकट दिलाने की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष से किया। इस दौरान प्रेमनाथ तिवारी, बबलू सिंह, नंदलाल प्रजापति, मंगल सिंह यादव, कमलेश, सचिन सोनकर, रमेश, कैलाश, रत्न लाल, अमित यादव, सोनू कुमार, पवन यादव, धनंजय यादव गप्पू, नंदू यादव आदि लोग शामिल रहे।