चन्दौली।चहनियां के रामगढ़ में बड़ी सौगात लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़नखटोला 2:23 बजे अधोराचार्य बाबा किनाराम की तपोभूमि पर पहुच गया मुख्यमंत्री मठ को बड़ी सौगात देने के लिए पहुचे है ।
सीएम योगी बाबा की तपोभूमि पहुच कर दर्शन किया नाथ और अघोर पंत का समागम भी देखने को मिला जब बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने गर्मजोशी से सीएम का स्वागत किया। इसके पूर्व सीएम के हेलीकॉप्टर को आसमान में देख लोगो उत्साह व जोश से भर गया पंडाल और मंच से गगनभेदी नारे गूँजने लगे