3 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

MSP की कानूनी गारंटी का वादा पूरा करे Central Government: अजय राय

- Advertisement -

Chakia(Chandauli): किसानों की फसलों का सी-2 प्लस 50 फीसद फार्मूला के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों पर हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे बर्बर दमन और एक किसान की हत्या के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय आह्वान पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट व मजदूर किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने पूरे जनपद में काला दिवस मनाया। आईपीएफ के राज्य कार्यसमिति सदस्य अजय राय ने किसानों की मांगों को वाजिब बताया। कहा कि केंद्र सरकार से इन सवालों को हल करते हुए किसानों के बर्बर दमन पर तत्काल रोक लगाए।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों की एजेंट के बतौर काम कर रही है। पंजाब, हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसान शुभकरण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पैलेट गन व रबर बुलेट, आंसू गैस से लगातार हमले किए जा रहे हैं। किसानों पर ढाया जा रहा दमन लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है। कहा कि नरेंद्र मोदी ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप एमएसपी की गारंटी का वादा कर सत्ता में आयी थी जो वादा दस वर्षों के नरेंद्र मोदी द्वारा पूरा नहीं किया गया और न ही अभी वादानुसार मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में एमएसपी लागू किया गया। अखिलेश दूबे ने कहा कि एमएसपी लागू करना देश और किसानों के हित में हैं। एसएसपी की गारंटी कृत खरीदी से उत्पादनों की मांग बढ़ेगी और बाजार गुलजार होंगे। अर्थ-व्यवस्था गति पकड़ेगी, देश की खाघान्न सुरक्षा और संप्रभुता मजबूत होगी। इस दौरान पूर्व प्रधान रामकृष्ण देवगौड़ा, जयराम प्रधान और आईपीएफ शिकारगंज प्रभारी अमर बहादुर चौहान सहित कई किसानों ने शिरकत किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights