Naugarh News: जनकपुर पिपराही सड़क काफी खराब हो जाने से क्षुब्ध पिपराही बियार बस्ती व पटेल बस्ती के लोगों ने आक्रोशित होकर के सड़क पर प्रदर्शन कर के नारेबाजी किया। आरोप लगाया कि अनेकों बार संपूर्ण समाधान दिवस मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी अब तक कोई पहल नहीं की गयी।
बताते हैं कि जनपद चंदौली के Naugarh क्षेत्र स्थित जनकपुर माईनर पिपराही मार्ग सोनभद्र जिले की सीमा तक लगभग 05 किलोमीटर की गिट्टियां वर्षों पूर्व उखड़ जाने से सडक पर जगह-जगह गड्ढा बन गया है। जिससे दो पहिया वाहन व सायकिल से यात्रा करने वाले लोग आए दिन गिर पड़ कर चोट चोटहिल हो जा रहे हैं। इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों को चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात हो जाने पर पैदल चल पाना काफी दूभर हो जाता है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सड़क मरम्मत कराने के लिए अनेकों बार प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर शासन प्रसासन व जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई भी पहल नहीं की जा रही है। जिससे सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन आवागमन करने में घोर असुविधा हो रही है। चेताया कि जल्द ही सड़क मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो ब्लाक व तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो मे नरेश रामकिशुन कयर रामलाल जवाहीर राजदेव दूधनाथ रामनरेश कमला पारस संजय दिनेश ईत्यादि लोग शामिल रहे।