नौगढ़। थाना क्षेत्र के महाजनखोह जंगल में मंगलवार को भालू के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पंहुचे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी जब घटनास्थल पर पहुची तो महिला की मौत हो गई पुलिस ने तत्काल महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के खरौझा गांव निवासी डोमन पासवान अपनी पत्नी देवमती 57 वर्ष के साथ 50 गायों के साथ कई महीनों से महाजनखोह जंगल में झोपड़ी बनाकर रहता था।
मंगलवार को सायं चुआंड़ से पानी लेकर वापस अपने झोपड़ी की ओर आ रही देवमती पर भालूओं के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे देवमती बुरी तरह लहुलुहान हो गई। पशुओं को जंगल से चराकर अपनी झोपड़ी में पहुंचा डोमन ने पत्नी को मौजूद नहीं होने पर खोजते खोजते चुआंड़ के समीप पहुंचा तो पत्नी को लहूलुहान हालात में पाकर सन्न हो गया। और तत्काल इसकी जानकारी आस पास के लोगो की दिया मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस बाबत पुलिस चौकी इंचार्ज अमदहा अनंत भार्गव ने बताया कि बालू के हमले से महिला की मौत हो गई है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।