चंदौली। क्षेत्र के झांसी गांव स्थित यथार्थ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में बुधवार को छात्र- छात्राओ में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन कर किया। वही कालेज के चेयरमैन डा. धनंजय सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल स्वागत अंगवस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह देकर किया।
इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने बीएससी नर्सिंग के चतुर्थ साल के 40 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया। स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। विधायक ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि कहा कि छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन का सकारात्मक प्रयोग करें। इससे निश्चित ही सफलता मिलेगी।
नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज के चेयरमैन डा. धनंजय सिंह ने छात्र-छात्राओ को इस तकनीक का सदुपयोग करके आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि भविष्य में कालेज के छात्र एवं छात्राओं के विकास के सभी अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान प्रिंसिपल जेनयेट सिंह,खुश्बू यादव,वर्तिका सिंह,शालिनी श्रीवास्तव, ऋतु मौर्या, नीलम यादव,अनुराधा प्रजापति, अर्चना राय, विकास यादव,अभिषेक पांडेय,रीता पाल, इंदु पाल,कार्यक्रम का संचालन कालेज की छात्रा प्रिया सिंह ने किया।