चंदौली। चकिया पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोहम्मदाबाद नहर पुलिया से अवैध असलहा की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से फैक्ट्री मेड अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस के साथ 02 अवैध शस्त्र बरामद किया गया । उक्त मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने चकिया कोतवाली में किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 25000 रूपये का ईनाम की घोषणा की गयी।
उन्होंने बताया कि अवैध असलहा की सप्लाई करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाश खण्डवा मध्य प्रदेश से सस्ते दाम पर अवैध असलहा खरीदकर मोहम्मदाबाद नहर पुलिया से जनपद गाजीपुर निवासी अपने साथी के पास जाने वाले है। जहाँ से वे लोग मिलकर ग्राहको को ढूंढ कर अत्यधिक दाम पर बेचते हैं । मुखबीर द्वारा इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए। अनिल कुमार य़ादव, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में चकिया पुलिस व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गयी । कार्यवाही में जिले में मोहम्मदाबाद नहर पुलिया से पुलिस ने अवैध असलहा की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से फैक्ट्री मेड अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस के साथ 02 अवैध शस्त्र बरामद किया गया। पकड़े गये बुलेट चालक की पहचान राहुल यादव पुत्र जय प्रकाश यादव निवासी ग्राम कुदरा पथरा थाना गहमर जिला गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष के रूप में हुयी। जिसकी तलाशी के दौरान कमर में खुसा हुआ एक फैक्ट्री मेड पिस्टल .32 बोर, दो जिन्दा कारतूस .32 बोर (मैगजीन मे लोड), एक मोबाइल व 600 रु0 नगद बरामद हुआ. मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान धनन्जय यादव पुत्र राधाकृष्ण यादव निवासी ग्राम बद्दोपुर थाना करीमद्दीनपुर जिला गाजीपुर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुयी। जिसके कमर में खुसा हुआ एक फैक्ट्री मेड पिस्टल .32 बोर, दो जिन्दा कारतूस .32 बोर (मैगजीन में लोड) तथा एक मोबाइल कीपैड व 440 रुपये नगद बरामद हुआ। धनन्जय यादव के द्वारा पीठ पर लिये बैग की तलाशी में 02 पिस्टल .32 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 तमंचा 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 04 फैक्ट्री मेड पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 तमंचा 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 कारतूस 12 बोर बरामद किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त 01 बुलेट मोटर साइकिल सिल्वर कलर बरामद की गई पूछताछ में उन्होंने ने
बताया कि हम लोग अपने साथी साहिल सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह निवासी ग्राम मैनपुर (माहेपुर) थाना करण्डा जिला गाजीपुर उ0प्र0 के साथ मिलकर असलहो को खण्डवा मध्य प्रदेश से सस्ते दाम पर खरीदकर ले आते है। और साहिल सिंह को देते है।एक साथ मिलकर ग्राहको को तैयार कर अत्यधिक दाम पर बेचते है इससे जो भी लाभ होता है उसे हम तीनो लोग मिलकर बराबर बाँट लेते है। हम लोगो का साथी साहिल सिंह ही अपने आदमी से हम लोगो को रेलवे स्टेशन खण्डवा मध्य प्रदेश के पास असलहे उपलब्ध कराता है। गिरफ्तारी वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, गिरीश चन्द्र राय,अरुण गिरि, दीपचन्द्र गिरि, प्रदीप यादव, हरिनरायण पटेल, राणा प्रताप सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, राजेश कुमार यादव, प्रेमप्रकाश यादव, नीरज मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव मौजूद थे।