Sakaldiha: Loksabha Election-2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप योजना अर्न्तगत मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है। बुधवार को सकलडीहा ब्लॉक मुख्यालय से बीडीओ के नेतृत्व में सचिव और ब्लॉक कर्मियों की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान युवा बुर्जग और महिलाओं को मतदान करने की अपील किया गया।
बुर्जुग हो या नौजवान सभी करे मतदान, मतदान नहीं महादान है, मजबूत लोकतंत्र की पहचान है आदि विभिन्न प्रकार की स्लोगन लिखि तख्तियों के साथ BDO Sakaldiha K K Singh के नेतृत्व में Sakaldiha Block Head Quater से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान सचिव से लेकर सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, टीए सहित अन्य ब्लॉक कर्मियों ने संयुक्त रूप से रैली में शामिल होकर ईटवा से होते हुए सकलडीहा सघन तिराहा, अलीनगर तिराहा होते हुए पूरे कस्बा में भ्रमण किया। बीडीओ केके सिंह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान कर सभी मतदाताओं को राष्ट्रधर्म का पालन करने की अपील किया। इसके पूर्व विभिन्न प्रकार के नुक्कड् नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को ब्लॉक कर्मियों ने जागरूक किया। इस मौके पर एडीओ हवलदार यादव, सचिव गणेश अहीर, प्रिया मौर्या, संदीप गौतम, संजय यादव, महेन्द्र यादव, जितेन्द्र, आकाश सिंह, विजय चौरसिया, महेन्द्र लहरी, संजय, सतीश यादव, मिथिलेश गुप्ता, मनीष सिंह, लल्लन राय, सुदर्शन सहित अन्य ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।