Chandauli: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की मासिक बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय के अध्यक्षता में आहूत की गई। इस दौरान शिक्षक समस्याओं के निराकरण में की जा रही लापरवाही पर रोष व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विभाग शिक्षक समस्याओं को हल करने असहाय नजर आ रहा है। विगत एक साल से चयन वेतनमान की स्वीकृति के बाद भी लेखा कार्यालय अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं कर रहा है। यदि जल्द से जल्द से जल्द हमारी मांगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी उच्चाधिकारियों की रहेगी।
इस दौरान उन्होंने मांग किया कि बिना प्रशिक्षण, संसाधन के बगैर ऑनलाइन कार्य करने के लिए दबाव नहीं बनाया जाए। निलंबन बहाली के कार्यवाही में जांच अधिकारियों द्वारा विभागीय नियमों की अवहेलना तत्काल बंद की जाए। विभागीय निरीक्षण कार्यवाही के निराकरण में कार्यालय द्वारा घोर लापरवाही बरतना बंद की जाए। कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न बंद की जाए। विगत सोलह माह से लंबित चयन वेतनमान निर्धारण अविलंब किया जाए। किसी भी प्रकार के अवशेष भुगतान में अनावश्यक आपत्ति नहीं लगाया जाए। अंतर्जनपदीय शिक्षकों का अवशेष भुगतान कराया जाए। बीआरसी पर पड़ी आवश्यक ग्रेच्युटी, एरियर या कोई अन्य भुगतान बीएसए कार्यालय तत्काल भेजने हेतु आदेश दिया जाए। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा ऑफलाइन निरीक्षण किया जा रहा है जो विभागीय निर्देशों का खुला उल्लंघन है, जिसे तत्काल बंद किया जाए। बैठक में जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शशि कांत गुप्त, बलराम पाठक, अजय सिंह, नंद कुमार शर्मा, संजय सिंह शक्ति, धनजय सिंह, अजीत सिंह, मनोज सिंह, राजकुमार जायसवाल, शैलेष गुप्ता, अच्युतानंद त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।