अधिवक्ताओं ने एडीएम न्यायिक से मुलाकात कर टेंडर प्रक्रिया मांगी जानकारी
Chandauli: Civil Bar Assosiation और District Democratic bar Association के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम (न्यायिक) से मुलाकात करके न्यायालय भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया लंबित होने पर वार्ता किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अफसर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया। चेताया कि जल्द जिला प्रशासन के द्वारा न्यायालय भवन निर्माण के लिए टेंडर को लेकर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो लोग अफसरों के कार्यालयों में तालाबंदी करने का कार्य करेंगे। इस दौरान लोगों ने न्यायालय निर्माण को लेकर कलेक्ट्रेट में जोरदार नारेबाजी भी किया।
अधिवक्ताओं ने बताया कि जिले का सृजन हुए करीब 27 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक जनपद में दीवानी भवन व बार कैम्पस का निर्माण नहीं हो सका। जिससे अधिवक्ता, वादकारी, व पीठासीन अधिकारी कई वर्षों से कष्ट झेल रहे है। तहसील परिसर में संचालित न्यायालय के कैम्पस तथा भवन के अभाव में त्वरित न्याय दिलाने में असुविधा हो रही है। इस मुद्दे को अधिवक्ताओं के द्वारा उठाया जा रहा हैं। सरकार ने उक्त समस्या पर गंभीरता से संज्ञान लिया और न्यायालय भवन हेतु प्रस्तावित जमीन का अधिग्रहण किया जा चूका है तथा जमीन की बाउंड्री वाल भी लगभग पूरी की जा चुकी है। इसके बाद भवन निर्माण के लिए शासन 511 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया। लेकिन अकी तक टेंडर प्रक्रिया को तकनिकी आधार बताते हुए फाइनल नहीं किया। ऐसे में अधिवक्ताओं में इसको लेकर काफी नाराजगी हैं। ऐसे में संयुक्त बार एसोसिएशन लोग एक बार फिर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हांेगे। इस दौरान सिविल बार अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी, डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री जन्मेजय सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, अजय कुमार, वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।