चंदौली।बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी स्थित टेढ़की रेलिंग विहीन पुलिया पर शनिवार की देर रात में कार पलटने से 30 वर्सीय हवलदार कुमार की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने जेसीबी से कार को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
दरसल सकलडीहा थाना क्षेत्र के बरठी गांव के रहने वाले हवलदार कुमार पुत्र रामबृक्ष राम प्राइवेट में दूसरे का कार चलाता था। क्षेत्र के एक बारात में दूल्हे को छोड़कर महुअर स्थित अपने रिश्तेदारी में जा रहा था। कैथी में टेढ़की रेलिंग विहीन पुलिया पर रेलिंग न होने के कारण ड्राइवर गाड़ी लेकर नहर में पलट गया। कार के चारो चक्का ऊपर हो गया। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी । ड्राइवर की तत्काल मौके पर मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर बलुआ पुलिस मौके पर पहुँचकर जेसीबी से बड़ी मुश्किल से कार को सीधे करवाकर उसमें से ड्राइवर के शव को बाहर निकलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैथी में रेलिंग विहीन पुलिया से दर्जनों लोग गिरकर घायल हो चुके है। यहां आने जाने वाले लोग झटके में गाड़ी एकाएक आ जाने पर पता ही नही चलता है। कई बार सम्बंधित विभाग के अधिकारीयो को ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद भी नही बनवायी गयी । जिसे लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।