चकिया। कोतवाली क्षेत्र के गायघाट ग्राम सभा के सुरथापुर बस्ती में सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे में 22 वर्षीय विवाहिता काजल विश्वकर्मा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी । परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया है। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ।
मृतक विवाहिता के पिता मनोज ने बेटी की दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
सुरथापुर निवासी बीरबल विश्वकर्मा के पुत्र दिलीप विश्वकर्मा की शादी 6 वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर (चकरहवा) निवासी मनोज की पुत्री काजल से हिंदी रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। दिलीप फर्नीचर का कारोबार करता है। सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के एक कमरे में लगे पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर काजल का शव लटका मिला । काफी देर बाद कमरे में कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों ने खिड़की से झांक कर अंदर का मंजर देखा तो अवाक रह गए। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी काजल के पति दिलीप को देने के साथ ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
विवाहिता की मौत से अभिषेक,अनुष्का और निशांत का रो रो कर बुरा हाल था।
कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि विवाहिता के पिता मनोज ने घटना के बाबत बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पति दिलीप,ससुर बीरबल,जेठ सुनील और जेठानी जानकी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का समय और कारण का पता चल पाएगा।