Chandauli: जनपद स्तर पर NIC सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से कुल 1001 लाख रुपए के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 801.83 लाख शिलान्यास व 199.17 लाख की परियोजनाएं लोकार्पित की।
जनपद चंदौली में हनुमान जी मंदिर धानापुर का पर्यटन विकास कार्य, ग्राम कवई पहाड़पुर स्थित अतिप्राचीन महावीर जी मंदिर का सौंदरीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य, बरहनी में शहीद स्मारक स्थल सैयदराजा का सौंदरीकरण का कार्य, जनपद चंदौली स्थित छानपाथर दरी का ईको टूरिज्म विकास, जनपद चंदौली के सिद्धार्थपुरम में प्राचीन शालिग्राम मंदिर का पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद चंदौली के चकिया स्थित बाबा जागेश्वर नाथ ग्राम सभा हेतिमपुर का सौंदरीकरण एवं पर्यटन विकास का कार्य, पर्यटन संवर्धन योजना अंतर्गत सकलडीहा दुर्गा मंदिर का पर्यटन विकास कार्य, पर्यटन संवर्धन योजना अंतर्गत कोर्ट शिव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य का लोकार्पण किया गया। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया तहसील से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। राजदरी-देवदरी वाटरफॉल भी ऐसे ही खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों में से एक है। यहां के राजदरी और देवदरी जलप्रपात पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जिला पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी, उपस्थित रहे।