Shahabganj: विकास खण्ड परिसर में सोमवार को संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र शहाबगंज द्वारा किया गया। जहां परिषदीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंध समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कैलाश आचार्य ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। वही कम्पोजिट विद्यालय तियरा की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि Chakia MLA Kailash Kharwar ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शैक्षणिक माहौल को गुणवत्ता पूर्ण बनाने में शिक्षकों के साथ विद्यालय में गठित विद्यालय प्रबन्ध समिति की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। विद्यालय का पठन-पाठन ठीक चल रहा है कि नहीं इसकी जिम्मेदारी समिति की है। क्योंकि समिति में वहीं अभिभावक होते हैं जिनके बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं। शासन कान्वेंट विद्यालयों के तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में टाट पट्टी की जगह टेबल, बेंच उपलब्ध करा रही है। आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सके इसके लिए टेबलेट भी दिया जा रहा है। कायाकल्प योजना से विद्यालयों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। अब परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव भी मनाया जा रहा है जिससे छात्र छात्राओं में उन्मुख विकास हो रहा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत मिलकर विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, बाउंड्री वाल, बच्चों को मध्यान्ह भोजन करने के लिए टीन शेड का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख गीता देवी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, बीडीओ दिनेश सिंह, रिंकू विश्वकर्मा, राघवेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, प्रधान पवन प्रताप सिंह,केशरी नंदन जायसवाल, अजय सिंह, आनंद पांडेय, अभिनव सिंह, विमला देवी, ऊषा सिंह, सुषमा केशरी, कंचन रानी, सत्येन्द्र सिंह मौर्य, समद अली सहित प्रधान व शिक्षक लोग उपस्थित रहे। संचालन अजय सिंह सपना ने किया।