6.5 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Selfie-Based Online Attendance System का Chandauli के शिक्षकों ने जताया विरोध

- Advertisement -

Chandauli: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक सोमवार को सदर ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में हुई। इस दौरान प्रदेश में उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्यनरत छात्रों की उपस्थिति व मध्यान भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव अधिकारियों द्वारा दिए जाने पर चर्चा की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा केवल टैबलेट भेजा गया है, लेकिन टैबलेट को सक्रिय करने के लिए सिम कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। व्यक्तिगत सिम कार्ड एवं डाटा द्वारा शिक्षकों से सूचना देने के लिए विभाग द्वारा दबाव डाला जा रहा है, जो निजता का हनन है। जब तक विभागीय सिम कार्ड के साथ-साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 21 सूत्रीय मांगों पर सरकार विचार नहीं करेगी, तब तक शिक्षक इसका विरोध जारी रहेगा। कहा कि इसके बाबत 30 अक्टूबर व 9 नवंबर 2023 को प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल एवं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा बनाई गई समिति ने शिक्षकों की समस्याओं को हल नहीं किया। शिक्षकों द्वारा ऐसी किसी भी गैर जरूरी कार्य जबरदस्ती नहीं कराया जा सकता है। हमारी प्रमुख समस्याओं का निराकरण ना करके केवल उत्पीड़न किया जा रहा है। इसे किसी भी सूरत में शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान मोहम्मद अकरम, प्रदीप सिंह, वर्धन सिंह, राजीव यादव, जय नारायण यादव, अजय गुप्ता, महिपाल यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights