Chandauli: विकास भवन सभागार में मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पीडी एवं ईवीएम प्रभारी बीबी सिंह की मौजूदगी मे मास्टर ट्रेनरों को EVM और VVPAT के बारे में प्रशिक्षित किया गया। उन्हें कंट्रोल यूनिट (सीयू) को वीवीपैट से जोड़ने के साथ ही अन्य प्रक्रिया संबंध में जानकारी दी गई।
Loksabha Election-2024 की तैयारियों में अधिकारी जुटे हुए हैं। ताकि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराया जा जा सके। इस क्रम में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इसमें 73 मास्टर ट्रेनरों में 53 उपस्थित रहे। ट्रेनिंग के दौरान मास्टर ट्रेनरों को बकाएदे ईवीएम और वीवीपैट की बारीकियां बतायी गई। वहीं कंट्रोल यूनिट से वीवीपैट को जोड़ने की प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। ईवीएम प्रभारी बीबी सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित मास्टर ट्रेनरों को दूसरी तिथि पर बुलाकर ट्रेनिंग दिया जाएगा। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर ही आगामी दिनों में मतदान के लिए बूथों पर लगने वाले छह हजार से ज्यादा मतदान कार्मिकों को ट्रेनिंग देंगे। इस अवसर पर जिला मास्टर ट्रेनर मनोज गुप्ता, रामजी और लखनऊ से स्पेशल ट्रेनिंग लेकर आए मास्टर ट्रेनर कविराज यादव और संजय सिंह मौजूद रहे।