सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर सजने लगी दुकाने और झूला की दुकाने
Sakaldiha(Chandauli): महाशिवरात्री पर चतुर्भुजुपर कस्बा स्थित स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर पर और सकलडीहा कस्बा के शिव मंदिर पर दर्शन पूजन के लिये शिवभक्तों के साथ हजारों की संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ता है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के समीप कॉलेश्वर सरोवर के पास तीन दिवसीय मेला का आयोजन होता है। सकलडीहा और पदुमनाथपुर से शिवबारात भी झांकी और गाजे बाजे के साथ निकाली जाती है। बुधवार को एसडीएम अनुमप मिश्रा सीओ रघुराज तहसील प्रशासन के साथ मेला और शिवबारात को लेकर ग्रामीणों और राजस्व कर्मियों के साथ बैठक किया। इस दौरान मेला में पूरी सर्तकता के साथ डटे रहने व बैरियर लगवाने का निर्देश दिया।
Mahashivratri पर सकलडीहा और पदुमनाथपुर से निकलने वाली शिव बारात को लेकर प्रशासन ने कमरकस लिया है। इसको लेकर अतिरिक्त संख्या में पुलिस और पीएससी फोर्स व महिला फोर्स महिला और शिव बारात में लगाने को बताया गया। इसके साथ ही महाशिवरात्री पर जलाभिषेक को लेकर महिला और पुरूष के लिये अलग से बैरियर लगवाने को बताया गया। इसके साथ ही स्वंय सेवक और बारात कमेटी के लोगों को सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील किया गया। इसके साथ ही मेला और शिवबारात में किसी प्रकार की अशांति होने पर संबधित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज ने संयुक्त रूप से बताया कि सीसी कैमरे के निगरानी में दर्शन पूजन और सुरक्षा को लेकर निगरानी किया जायेगा। मेला से लेकर शिवबारात के लिये भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया जोयगा। इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित सिंह,पुजारी राजेश पांडेय, लेखपाल रंजना सिंह,चंदन यादव, ग्राम प्रधान अरविंद यादव, सबरजीत यादव, बासुदेव यादव, राकेश यादव, गुड्डू, बहादूर, संतोष यादव सहित अन्य उपस्थित रहें।
भोजापुर स्टेशन मार्ग पर भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध
सकलडीहा। महाशिवरात्री मेला और शिवबारात को लेकर तीन दिनो तक नईबाजार से स्टेशन भोजापुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा महाशिवरात्री पर सकलडीहा कस्बा में भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर से एक किलोमीटर दूर सभी वाहनों को रोक दिया जायेगा। इसके लिये अस्थीय रूप से वाहन स्टैंड की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है।