मोर्चा ने कहा कि इंडिया व एनडीए गठबंधन के स्वर्ण प्रत्याशी को नहीं देंगे वोट
Chandauli: व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा की ओर से रविवार को दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक जन संवाद गोष्ठी का आयोजन धरनास्थल पर किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश की राजनीति पर चर्चा की और अपने-अपने विचार को गोष्ठी के पटल पर रखा।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हम 85 प्रतिशत लोग किसी भी हाल में इंडिया या एनडीए के प्रत्याशी जो 15 में से हैं उनको मतदान नही करेंगे और अगर किसी दल ने पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक समाज से प्रत्याशी दिया तो उसका समर्थन किया जाएगा। इस अवसर पर व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा के संयोजक हेमंत कुशवाहा ने कहा कि जब तक हम सभी संगठित नहीं होंगे तब तक 3 प्रतिशत लोग हम सभी के ऊपर शासन करते रहेंगे।
इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोगों ने पत्र भेजकर अपनी भावनाओं से इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी व अखिलेश यादव को अवगत करा दिया है कि यहां पिछड़े समाज के किसी भी साथी को गठबंधन का प्रत्याशी घोषित करें। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के मंडल अध्यक्ष रहे जगन्नाथ कुशवाहा ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि चंदौली के पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक समाज के लोग अपने हक के लिए एक जुठ हो जाएं।
अध्यक्षता कर रहे शमीम मिल्की ने कहा कि अब तक विभिन्न दलों ने चंदौली के बाहर का प्रत्याशी उतार कर चंदौली को लूटा है अब चंदौली को नेताओं की चारागाह नहीं बनने दिया जाएगा। इस अवसर पर किन्नर समाज के अध्यक्ष सलमा किन्नर ने कहा कि उच्च न्यायालय ने हम लोगों को पिछड़ों के श्रेणी में रखा है इसलिए किन्नर समाज भी पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक वर्ग के साथ है। इस अवसर पर कृष्णकांत यादव, धर्मदेव कुशवाहा, विनय कुशवाहा, चंद्र प्रकाश लंकेश, सुशील कुमार, रामविलास, तालिब सिद्दीकी, भोजू राम, रमेश यादव, कपिल यादव, राकेश यादव, शिवा पासवान आदि लोगों उपस्थित थे।