8.6 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

India को 85 हजार करोड़ की Rail Project समर्पित करेंगे PM Narendra Modi

- Advertisement -

स्टेशन जन औषधि केंद्र का किया जाएगा लोकार्पण

DDU NAGAR: PM Narendra Modi 12 मार्च को देश भर में 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की छह हजार रेल परियोजनाओं को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। डीडीयू मंडल में सोननगर के पतरातू तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान डीडीयू डीएफसीसी के न्यू डीडीयू स्टेशन पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। यहां प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। यही नहीं डीडीयू स्टेशन पर रांची वाराणसी और पटना लखनऊ वंदे भारत का स्वागत किया जाएगा। रविवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने डीआरएम कार्यालय सभागार में इसकी जानकारी पत्र प्रतिनिधियों को दी। इस दौरान सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर में 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें दो वंदे भारत पटना लखनऊ और रांची वाराणसी डीडीयू स्टेशन से होकर गुजरेगी। इसके साथ ही सोननगर-पतरातू तीसरी रेल लाइन का शुभारंभ पीएम करेंगे। इसके चालू होने से रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी। सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री डीएफसीसी के कार्गाे हैंडलिंग स्टेशन न्यू सोन नगर, न्यू सोन नगर लिंक, न्यू चिरैलापौथु, न्यू करवंदिया, न्यू कुदरा, न्यू दुर्गावती, न्यू गंजख्वाजा,न्यू डीडीयू और बीपीसीएल पीडीडीयू का राष्ट्र को समर्पित करेंगे। न्यू डीडीयू स्टेशन पर इस दौरान समारोह आयोजित किया जाएगा। न्यू सोन नगर स्टेशन से एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर डीएफसीसी पर रवाना करेंगे। डीडीयू मंडल के बीडी सेक्शन में नबीनगर तथा कोसीआरा स्टेशनों पर नवनिर्मित गुड्स शेड राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। डीडीयू स्टेशन, गया और अनुग्रह नरायन रोड स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल तथा डीडीयू पर बने जन औषधि केंद्र का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान डीडीयू स्टेशन पर 11 बजे से और शाम चार बजे से दो बार एक एक घंटे का समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights