गौरी में सड़क परियोजना का लोकार्पण कर Dr. Mahendra Nath Pandey ने आमजन से किया संवाद
Niyamtabad: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम सभा गौरी में सांसद व भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने तीन सड़कों का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है। दुनिया में चारों ओर देश का डंका बज रहा है। क्षेत्र में चारों तरफ सड़कों का जाल बिछ रहा है।
इसी कड़ी में नियामताबाद विकासखंड के ग्राम सभा गौरी में 2.86 करोड़ की स्वीकृति लागत से निर्मित 5.40 किलोमीटर के मुगलसराय से शिवनाथपुर, 3.270 करोड़ की स्वीकृति लागत से निर्मित 6.800 किलोमीटर के टी-3 से वर्दी साडा हरिजन बस्ती वाया अमरा मार्ग ग्रामीण, 2.240 करोड़ की स्वीकृति लागत से निर्मित 5.825 किलोमीटर के टी-4 से मैनुद्दीनपुर मार्ग का लोकार्पण किया। 10 वर्षों में अपने कार्यकाल में किए कार्यों को ग्रामीणों के समक्ष रखा। Dr. Mahendra Nath Pandey ने कहा कि अब जनता को तय करना है उनका सांसद कैसा हो। क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात एक किया। पूर्व की सरकारों में यूरिया के लिए लाइन लगानी पड़ती थी, जिससे किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था पर अब ऐसा नहीं है। किसानों को सिंचाई के लिए नहरों को खोदा जा रहा है जल्द ही नहरों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
Mughalsarai विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सांसद डा.महेंद्र नाथ पांडेय क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विभिन्न सड़कों का आज लोकार्पण कर क्षेत्र को जो सौगात दी वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, राणा प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, छत्रबली सिंह, अनुराग मौर्य, राजेश कुमार द्विवेदी, डब्बा तिवारी, निधि तिवारी, रत्नेश पाठक, महेंद्र माही, राजू बिंद, संजय सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामचंद्र बिंद व संचालन बृजेश बिंद ने किया।