चंदौली। राज्यसभा सांसद साधना सिंह सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद के विकास की चर्चा किया। जनपद में न्यायालय भवन व रोडवेज डिपो की मांग रखी। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया।
चन्दौली जनपद बनने के बाद भी यहां अभी बहुत पिछड़ा हुआ है। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद में विकास को लेकर चर्चा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने बताया कि जनपद में अभी बहुत विकास कराना शेष है। सबसे ज्यादा जरूरी न्यायालय भवन की है, जो आज भी अस्त ब्यस्त व्यवस्था में चल रही है। यहां रोडवेज डिपो न होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जनपद में स्थायी तौर पर रोडवेज डिपो होने से वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, मऊ,गोरखपुर आदि जनपदों के लिए सुलभ हो जायेगा। क्योंकि चन्दौली से सकलडीहा होते हुए चहनियां होकर जनपदों के लिए शॉटकट पड़ता है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि मांगों को सरकार त्वरित कार्यवाही करेगी। इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह,नमन सिंह, अतुल सिंह प्रिंस आदि उपस्थित थे।