6.5 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Chandauli:पक्के कार्याे का भुगतान नही होने से प्रधानों ने दिया धरना,खण्ड विकास अधिकारी से प्रधानों की हुई तगड़ी बहस

- Advertisement -

चहनियां। क्षेत्र के प्रधानों का पक्का कार्य का भुगतान विगत एक वर्ष के ऊपर न होने से चहनियां खण्ड विकास कार्यालय पर प्रधानों ने धरना दिया। धरना के दौरान खण्ड विकास अधिकारी दिब्या ओझा से बहस भी हुई। इस दौरान बीडीयो उठकर चली गयी। प्रधानों ने इस बार पेमेंट न होने पर वोट डालने से इंकार किया। प्रधान इस्तीफा देने को तैयार है।
प्रधानों का कहना है कि पुराना मनरेगा के मैटेरियल का भुगतान नहीं किया गया। प्रधानों का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है। शासन के द्वारा कराये गये अमृत सरोवर,पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, खेलकूद मैदान, पौधरोपण, गौवंश आश्रय स्थल पर कराये गये काऊशेड, बाउंड्रीवाल, पटरी खड़ंजा का भुगतान नही किया जा रहा है। पूर्व में दिये गये बीडीओ द्वारा आईडी को वर्तमान बीडीओ द्वारा दर किनार करते हुए केवल अपने ही कार्यकाल के भुगतान कराया जा रहा है, जिससे पुराने भुगतान लंबे समय से लंबित है। लगभग 6 माह पूर्व नरेगा से कराये गये 80 लाख का मस्टरोल बीडीयो द्वारा जीरो करा दिया गया है। 3 लाख के इस्टीमेट को दवाव देकर मात्र 25- 30 हजार में भुगतान करवा रही है। लगातार बीडीयो द्वारा तानाशाह रवैया को देखकर प्रधानों संग जानबूझकर उत्पीड़न किया जा रहा है। इस बार भुगतान नही हुआ तो हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान राजेश यादव, जयराम शास्त्री, आभा यादव, धर्मेंद्र यादव, जसवंत मौर्या, बद्दु राम, सतीश गुप्ता, सुनील सिंह, बिनोद यादव, सुभाष राम, बिनोद राम, प्रिंस कुमार, बबलू, सुरेश, रत्नेश आदि प्रधान उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights