चंदौली। अपर जिलाधिकारी (ADM Chandauli) अभय कुमार पांडेय ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election-2024) को पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग गंभीरता से प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत आवश्यकता से अधिक कैश या आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर प्रवर्तन की कार्रवाई ईएसएमइस ऐप (E-SMS) के माध्यम से संपादित कराई जाएगी। इस क्रम में मौके पर बरामद सामग्री को ऐप पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना व रिपोर्ट दर्ज होने पर 100 मिनट के अंदर टीम मौके पर पहुंचेगी। साथ ही साथ ही समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराएगी। इस संबंध में उड़नदस्ता, स्टैटिक निगरानी टीम एवं वीडियो निगरानी टीम आदि को प्रशिक्षण देकर साथ ही उनके दायित्व से संबंधित सामग्री/प्रपत्र आदि वितरित करा दिया गया है।