कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता कर डीएम ने चुनाव संबंधित तैयारियों व जानकारी को किया साझा
चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि जनपद में सातवें चरण में मतदान संबंधित प्रक्रियाएं पूर्ण होगी। निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक सात मई को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 17 मई को नामवापसी के लिए तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद एक जून को जनपद के बूथों पर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। चार जून को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि अबकी बार सामान्य लोकसभा निर्वाचन में जनपद के कुल 1541 बूथों पर 1459799 मतदाता वोट डालेंगे। मुगलसराय विधानसभा में 220581 पुरुष, 189927 महिला के साथ 35 थर्ड जेंडर मतदाता सूची में दर्ज हैं। सकलडीहा विधानसभा में 180719 पुरुष, 157568 महिला व सात थर्ड जेंडर हैं। सैयदराजा विधानसभा में एक लाख 80 हजार 364 पुरुष 155932 महिला दो थर्ड जेंडर, चकिया विधानसभा में 198531 पुरुष, 176129 महिला और चार थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मतदाता सूची में इस बार 19208 मतदाता 18 वर्षीय युवा मतदाता हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वहीं 17047 80 वर्ष के और 9001 दिव्यांग मतदाता शामिल है। वही जनपद को 21 जोन और 118 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें मुगलसराय 5 जोन 30 सेक्टर, सकलडीहा 5 जोन 22 सेक्टर,सैदराजा 6 जोन 26 सेक्टर चकिया 5 जोन 40 सेक्टर बनाए गए हैं। वही चंदौली में कुल 1541 मतेदय व 616 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले तक वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने के लिए इलेक्शन कमीशन के साइट पर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कर सकते हैं। बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पालीटेक्निक कालेज को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। वहीं नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा रिसिव सेंटर, स्ट्रांग रूम व मतगणना सेंटर स्थल नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति चंदौली होगा। वहीं एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जनपद के बाहरी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जाएगी।