22.5 C
New York
Friday, September 13, 2024

Buy now

Electoral Bonds: जानिए राजनीतिक दलों व खरीदार कम्पनी का पूरा विवरण…

- Advertisement -

इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी Young Writer पर हुई Upload

Chandauli: इलेक्टोरल बॉन्ड इन दिनों सुर्खियों में है। हर कोई इलेक्टोर बॉड की जानकारी को जानने की इच्छा रखता है। लोकसभा चुनाव-2024 के शंखनाद को लेकर यह जानकारी लोगों के लिए उत्सुकता भरी और दिलचस्प बनी हुई है। यदि आप भी इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी चाहते हैं। यह जानना चाहते हैं कि अब किस कम्पनी ने कितने का इलेक्टोरल बॉड खरीदा और उस इलेक्टोरल बॉन्ड को कब किस राजनीतिक पार्टी ने भुनाया तो आपने सभी जगह रूख किया है। यंग राइडर इलेक्टोरल बॉड से जुड़ी जानकारी आपके लिए लेकर आया है, ताकि आप भी एसबीआई के पिटारे में बंद जानकारी को करीब से स्पर्श कर सकें और आगामी लोकसभा चुनाव में अपने बहुमूल्य मत के इस्तेमाल के समय इस जानकारी के तराजू में अपने निर्णय को तौल कर परख व जांच सके कि कहीं आपका वोट गलत पार्टी और प्रत्याशी को तो नहीं जा रही है। इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी नीचे संलग्न है। पहली सूची कम्पनियों की है जिन्होंने SBI से इलेक्टोर बॉड खरीद हैं और दूसरी सूची में राजनीतिक दलों के नाम है जिन्होंने इलेक्टोरल बॉड को भुनाया है।

सौजन्य से यंग राइटर टीम

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights