चंदौली। लोकसभा चुनाव-2024 का शंखनाथ शनिवार की शाम हो चुका है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा शनिवार की शाम कर दी। इसके साथ ही जिला प्रशासन व सरकारी तंत्र पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है। डीएम-एसपी की नेतृत्व व निर्देशन पर पुलिस व प्रशासनिक टीम जगह-जगह लगे चुनाव प्रचार एवं सरकारी योजनाओं के प्रचार संबंधित होर्डिंग्स व बैनर को हटाने के काम में युद्ध स्तर पर जुट गई।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव-2024 सात चरणों में सम्पन्न होंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए सात मई, चौथे चरण के लिए मतदान 13 मई, पांचवे चरण में वोटिंग 20 मई, छठे चरण में 25 मई तथा सातवें चरण में एक जून को मतदान होंगे।
वहीं मतगणना के लिए चार जून की तिथि निर्धारित की गई है। जनपद चंदौली में सातवें चरण में चुनाव की प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने जैसे ही चुनाव की तिथियों की घोषणा की जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया। इस कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद में जगह-जगह लगाए गए प्रचार सामग्री व सरकारी योजनाओं के होर्डिंग्स व बैनर को उतारने का काम किया गया। पुलिस व प्रशासनिक टीमें शनिवार की देर शाम तक बैनर-होर्डिंग्स हटाने के कार्य में युद्ध स्तर पर जुटी रही।