चहनियां। कस्बा में मुगलसराय मुख्य मार्ग पर खण्ड विकास कार्यालय के सामने नाबदान का पानी बह रहा है और ब्लाक प्रमुख, अधिकारी व कर्मचारी सब कुछ देखते हुए भी मौन हैं। जबकि यह मुख्य मार्ग से दर्जनों गांव के लोग आते जाते है। यहां पास में ही कचरे का अंबार लगा हुआ है।
चहनियां स्थित कस्बा में मुगलसराय मुख्य मार्ग पर दर्जनों गांव को आते जाते है। चहनियां कस्बा में खण्ड विकास कार्यालय के बगल में से नाबदान का पानी कार्यालय के गेट के सामने से बह है। मार्ग पर अगल बगल नाबदान का पानी होने के कारण मार्ग सकरा हो गया है। सामने से चार पहिया वाहन आने पर बाइक वाले पलट जाते है । नाबदान के पानी से मार्ग पर फिसलन भी हो गया है। ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी अन्य विभागों के अधिकारी आते जाते है फिर भी मौन है। ग्रामिणों का कहना है कि बीच सड़क से केवल एक लगा दिया जाय तो नाबदान का पानी नाली में मिला दिया जाय। तो नाबदान का पानी मार्ग पर नही बहेगा। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे दुरुस्त कराने की मांग किया है।