डीडीयू नगर। आज के युग में कंप्यूटर की जानकारी होना अति आवश्यक होकम्प्यूटर ज्ञान पाने की अरमान पूरा करेगा एमआइआइटी गया है। हर क्षेत्र में कंप्यूटर से ही काम चल रहा है। ऐसे में कुछ छात्र तो कंप्यूटर सीख कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। कुछ ऐसे छात्र आर्थिक तंगी उनके अरमान पर पानी फेर देता है। ऐसे बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देने की जिम्मेदारी नगर के कसाब महाल स्थित एमआइआइटी कंप्यूटर एजुकेशन संस्था ने उठाया है। हर साल की भांति इस साल भी 16 मार्च से आफर लेकर एक बार फिर सामने आ रही है। संस्था के निर्देशक जुबेर अहमद ने बताया कि जहां हर लोगों को कंप्यूटर के शिक्षा की जरूरत है वही एमआइआइटी का स्लोगन हैं। कम शुल्क में कंप्यूटर का ज्ञान, यही हमारी पहचान की तर्ज पर इस बार 2024 में भी आफर लेकर आप लोगों के बीच आ चुका है। छात्रों के अरमान को पूरा करने के लिए संस्था पूरी तरह तैयार है।