अमावल, चतुर्भुजपुर मार्ग पर लटका हाईटेंशन तार दुर्घटना को दे रहा दावत
Chandauli: सकलडीहा क्षेत्र में कई जगहों व मुख्य मार्गों पर हाईटेंशन तार लटके हुए है। बेतरतीब इन तारो को कही बॉस-बल्ली के सहारे तो कही ईट बाधकर बिजली आपूर्ति की जा रही है। कुछ ऐसा ही मामला आपको अमावल,चतुर्भुजपुर मार्ग पर देखने को मिल जाएगा। जहा हाईटेंशन तार को ईंट के सहारे लटकाया गया है। यह तार इतना लटक गया है कि इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि इस मार्ग पर स्कूली बस से लेकर एम्बुलेंस, निजी वाहन व दर्जनों गांव के हजारों लोगों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है। जिससे किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।ग्रामीणो ने इसकी मरम्मत की मांग उठाई है।
आपको बता दे कि इसी महीने हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बारातियों से भरी बस धू-धू कर जल गई। इस घटना में कई लोगों की जान चली गई।लेकिन इसके बाद भी बिजली विभाग इससे सीख नही ले रहा। लापरवाही का आलम यह है कि अमावल गांव के मुख्य मार्ग पर 11 बोल्ट के हाईटेंशन तार को ईट बाधकर लटकाया गया है। यह लटका तार पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। किसी बड़े वाहन के निकलने पर तार से थोड़ा ही फासला बचता है। इसके साथ ही यह कई बार तेज हवा चलने पर टूटकर जमीन पर गिर जाता है। गनीमत रही कि कभी कोई इसकी चपेट में नही आया नही तो बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीण अतुल सिंह,दीपू सिंह,कल्लू खरवार ने बताया कि यह तार काफी दिनों से लटका है। शिकायत के बाद भी इसकी मरम्मत नही किया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि जांच कर मरम्मत कराया जाएगा।