चंदौली। धरौली चौकी अंतर्गत चंदौली धरौली मार्ग पर सोमवार की रात बिहार के भभुआ जिले के मोकरी गांव निवासी बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर ऐलही गांव के पास विद्युत पोल से टकरा गए।जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती करने के बाद परिजनों को सूचना दी और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बताते हैं कि बिहार भभुआ जिले के मोकरी गांव के दो युवक बाइक से किसी कार्य के लिए चंदौली आए हुए थे। चंदौली से घर वापस लौटते समय चंदौली धरौली मार्ग पर ऐलही गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराते हुए पेड़ में टकरा गई।जिसके चलते 30 वर्ष युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची धरौली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं हरे राम 30 वर्ष नामक घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।वही पुलिस ने इसकी सूचना युवकों के मोबाइल के आधार पर परिजनों को दे दी। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है।धरौली चौकी इंचार्ज आलोक सिंह कहा कि बिहार के कैमूर जिले के मोकरी गांव निवासी दो युवक घर लौट रहे थे।एलेही गांव के पास विद्युत के पोल से बाइक टकरा गई।इससे एक युवक की मौत हो गई है। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हरे राम गंभीर रुप से घायल है।मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक के मोबाइल से इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है और आगे कार्रवाई की जा रही है।