चंदौली। मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार को सीएमओ के बोलेरो की भूसा लदे ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। घटना में सीएमओ की बोलेरो बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई। इस दौरान उसमें बैठे सीएमओ डॉ वाईके राय बाल बाल बच गए। वही ट्रैक्टर का चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया। लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में कर आगे की कार्यवाई में जुट गई।
दरसल सीएमओ डॉ वाईके राय अपने कार्यालय से कलेक्ट्रेट जा रहे थे। जैसे ही पुलिस लाइन के आगे पहुचे की अचानक से धान की भूसी लदी एक ट्रैक्टर सामने आ गयी। जिससे सीएमओ का चालक अनियंत्रित हो गया। जब तक चालक गाड़ी को दूसरी तरफ मोडता उसके पहले ही ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी। घटना में ट्रैक्टर पर लगे गार्डर से बोलेरो के शीशे में छेद हो गया। और अगला साकर छतिग्रस्त हो गया। यह संयोग अच्छा रहा कि कोई घायल नही हुआ। इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि सीएमओ की वाहन में भूसा लड़े ट्रैक्टर की टक्कर हो गई है। मौके पर पहुचकर ट्रैक्टर को कब्जे में कर कार्यवाई की जा रही है।