कंपोजिट विद्यालय हथियान में कक्षा-5 में अध्ययनरत है मेधावी छात्रा
Chandauli: जनपद के परिषदीय स्कूल नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इससे अभिभावकों का रुझान एक बार फिर सरकारी स्कूलों की तरफ हुआ है। इन स्कूलों में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के साथ ही शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का बच्चों के व्यक्तित्व सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला रहा है। उक्त लाइनों को कंपोजिट विद्यालय हथियानी में कक्षा-5वीं की छात्रा श्वेता पाल ने चरितार्थ किया है।
उन्होंने गत दिनों आयोजित हुए विद्या ज्ञान परीक्षा सत्र 2024-25 में सफलता होकर कक्षा-6वीं में पढ़ाई का अवसर अर्जित किया है। उनकी इस सफलता से विद्यालय के साथ ही उनकी माता पूनम देवी व पिता विजय पाल खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस बात की जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि श्वेता पाल ने परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया गया था। श्वेता ने शिक्षक रवीन्द्र चन्द्र मिश्र के सानिध्य में अपनी तैयारी की और आल इंडिया स्तर की परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय व जिले के बेसिक शिक्षा विभाग का गौर बढ़ाने का काम किया है। अब कक्षा-6वीं से उनकी पढ़ाई विद्या ज्ञान स्कूल में होगी, जहां वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने का काम करेगी। श्वेता पाल की इस सफलता पर विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रवींद्र मिश्र, अजीत, उसद, अनुज, निधि, स्वाति, दीपा आदि उपस्थित रहीं।