चंदौली। जामा मस्जिद चंदौली में गुरुवार कीरात कुरान तरावीह मुकम्मल हुई। इस अवसर पर हाफिज आदिल ने मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ की गई। खत्म कुरान तरावीह के मौके पर मौलाना तकरीर करते हुए कहा कि रमजान का महीना नेकियां कमाने का महीना है इसमें नेकियां के भाव बढ़ा दिए जाते हैं।
कहा कि कुरान तराबी मुकम्मल हुई है लेकिन सूरह तराबीह पूरे रमजान माह में चलती रहेगी। अल्लाह ने यह महीना हम सभी को सौगात के रूप में दी है। इसमें ज्यादा से ज्यादा नेकिया अर्जित करें। कहा कि हल को हाल से बदलने की बजाय अमाल से बदलने की कोशिश करें। इस्लाम में यह शिक्षा दी गई बुराई को नेकी से दूर करने की कोशिश होनी चाहिए। बुराई का बदला बुराई इस्लाम के वसूलों के खिलाफ है। हर बुराई का जवाब अच्छाई से देना है। कोई अगर इन वसूलों के इतर जिंदगी गुजरता है तो वह नुकसान में है तमाम इंसानियत की भलाई के लिए दीन इस्लाम लाया गया है। पड़ोसी के हक को तफ्सील से बयान करते हुए कहा कि हर एक के घर के सभी दिशाओं में 40-40 घर पड़ोस का बताया गया था। इन सबके घर का हाल लेना हर एक की जिम्मेदारी है। कोई भूखा ना रहे इसकी फिकर सभी को करनी होगी। कहा कि रमजान का एक अशरा रहमत का समाप्त हो चुका है। दूसरा अशरा मगफिरत का शुरू हो चुका है ज्यादा से ज्यादा इबादत में वक्त गुजरने की जरूरत है। इस दौरान लोगों ने हाफिज आदिल को कुरान तराबीह मुकम्मल होने पर बधाइयां दी और मुसाफा किया। इस मौके पर अयूब खान, यासीन राइन, कलाम हाशमी, सरफुद्दीन खान, शाहिद खान, फिरोज खान, सद्दाम अंसारी, इश्तियाक अंसारी, मुराद अली, पखंडी अली, निसार, अलाउद्दीन हवारी, मुस्ताक हाशमी, फैजान, इम्तियाज़ आदि शामिल रहे।