चंदौली। जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार राय ने उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने दुकानों पर पॉश मशीन व उर्वरक का नमूना लिया।साथ ही मार्च महीने में अधिक यूरिया बेचने वाले दुकानों की जांच की बात कही
जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार राय ने टीम के साथ धीना पहुँचे। यहां उर्वरक दुकानों राजन खाद भंडार धीना, गुप्ता खाद भंडार धीना, अनीता खाद भंडार कादीपुर, सिंह उर्वरक केंद्र धीना पहुँचकर पॉश मशीन स्टाक व उर्वरक का नमूना लिया गया. इस दौरान 1 मार्च 2024 से 19 मार्च 2024 तक यूरिया बिक्री का किसान विस्तृत जायजा लिया. जहां कई प्रतिष्ठानों पर पिछले साल मार्च 2023 के अपेक्षा मार्च 2024 में अधिक यूरिया की बिक्री पाई गई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पिछले साल मार्च की अपेक्षा इस साल मार्च में अधिक यूरिया का वितरण किया गया है। जिन दुकानों पर यूरिया का अधिक बिक्री हुआ है।वहां पर किसानों का विवरण लिया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी विकेता अनियमिता में मिलेंगे। उन पर विशेष कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चन्दन सिंह समेत अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।