चंदौली। आगामी त्योहार होली को देखते हुए सीओ सदर राजेश राय ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गस्त किया। साथ ही लोगो को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। उन्होंने लोगो से आपसी भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने का आव्हान किया गया।
इस दौरान सीओ कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम सौहार्द का संदेश देता हैं। इस पर्व को मनाते समय एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान का ख्याल रखना चाहिए।
होली पर कोई भी शरारती तत्व शराब पीकर हुड़दंग करेगा तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी। कहा कि होली पर सभी शासन की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें। त्योंहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। त्यौहार में माहौल खराब करने वाले व्यक्ति को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा। वही उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों ने अवैध पटाखों की दूकान लगा रहे। दुकानदारों की चेताया कि बिना लाइसेंस कोई भी पटाखे की बिक्री करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।