चंदौली। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन होली व दीपावली जैसे त्योहारों पर दावा करते हैं। कि बाजारों व रिहायशी इलाकों में पटाखा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन यह निर्देश दुकानदारों के लिए हवा हवाई साबित होता है। आगामी त्योहार होली को लेकर प्रशासन के सामने ही नगर के पुलिस चौकी के साथ बाजारों में दर्जनों पटाखे की दुकान बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। लेकिन पुलिस ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुई है।
विदित हो कि नगर के बाजारों में होली के त्योहार पर सामानों की खरीदारी करने के लिए क्षेत्रीय लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। लेकिन घनी आबादी के बीचो-बीच तीन दिन पहले से ही दर्जनों अवैध पटाखों की दुकान बिना मानक के धड़ल्ले से संचालित हो रहे है। ऐसे में बाजारों में लगे अवैध पटाखों की दुकानें अनहोनी की सबब बन सकती है। यही नही पुलिस के नाक के नीचे ही सकलडीहा रोड पुलिस चौकी के समीप अच्छी खासी अवैध पटाखों की दुकान सजाई गई है। लेकिन ऐसे दुकानदारों पर पुलिस पूरी तरह मेहरबान दिखाई दे रही है। इस बाबत सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि बाजारों व रिहायशी इलाकों में पटाखा बेचना पूरी तरीके से प्रतिबंध है। जो भी दुकानदार बाजारों में अवैध पटाखा की दुकान लगाया पाया जाएगा। उसके पटाखे को जप्त कर कार्रवाई की जाएगी।