चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव के समीप सोमवार को तेज अनियंत्रित जाइलो कार ने तीन लोगों को रौंदते हुए पलट गई। घटना में दो लोगो की मौक़े पर ही मौत हो गई वही चार लोग गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया वही शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि चौरहट गांव निवासी बृजमोहन 37 वर्ष मयंक उर्फ गोलू 10 वर्ष रणजीत 23 वर्ष सड़क पर बैठे थे। तभी साहू पुरी की तरफ से पड़ाव जा रही तेज रफ्तार जाइलो कर ने तीनों को रौंदते हुए पलट गईं। जिसमें बृजमोहन व मयंक की मौके पर ही मौत हो गई। और रंजीत गमी रूप से घायल हो गया। वही कार का चालक व उसमें बैठें तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर मौके पर चीखपुकार मच गया। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया वही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम विराग पांडे ने कहा कि किसान योजना के तहत मृतकों को 5 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी