चंदौली। मुगलसराय कोतवाली कस्बा अंतर्गत काली महाल चतुर्भुजपुर में मंगलवार की रात शराब पीने के दौरान दो दोस्तों आपस मे मारपीट कर लिए । वही एक ने दूसरे दोस्त के सिर पर डंडे से वार कर दिया। घटना में उसका दोस्त मौके पर गिरकर खून से लतपत हो गया। घटना को देख उसका दोस्त आनन फ़ानन में उसे लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टरों ने इलाज़ के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ़्तार कर कार्यवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के शिवदासपुर निवासी विजय पांडेय 35 वर्ष मुग़लसराय के चतुर्भुजपुर में किराए का मकान लेकर रहता था। और ज्योतिष का काम करता था।वही मोहल्ले के रहने वाले चंदन सिंह से उसकी दोस्ती थी। दोनों प्रतिदिन एक साथ बैठकर शराब पीते थे। मंगलवार की रात दोनों चतुर्भुजपुर में एक मंदिर के समीप बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। और देखते ही देखते चंदन ने विजय के सर पर डंडे से प्रहार कर दिया। घटना में विजय लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर चंदन घबरा गया। और आनन फानन में उसे लेकर एक निजी चिकित्सालय पहुंचा। जहा इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई और आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया। सीओ अनिरुद्ध सिंह बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।