चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवा मोड़ के समीप बुधवार को नेशनल हाईवे के किनारे एक 23 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी मौक़े पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आगे की कार्रवाई में जुट गई
दरसल सदर कोतवाली क्षेत्र के पैतुवा गांव निवासी पवन कुमार चौहान 23 वर्ष ट्रक पर क्लीनर का काम करता था। बुधवार को उसका शव रेवा मोड़ के पास मिला। लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर मृतक के मोबाइल से उसके भाई जितेंद्र चौहान को सूचना दिया। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। लोग रोते बिलखते अलीनगर थाने पहुच कर हत्या का आरोप लगते हुए हड़कंप मचाने लगे पुलिस ने किसी तरफ परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया और परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय ने बताया कि रेवा मोड़ के समीप एक युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है। शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। जिसकी जांच की जा रही है।