चंदौली। सकलडीहा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की देर रात दो बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खंभे से टकरा गए। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने दोनों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान एक ही हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बाबते है कि धानापुर गांव निवासी नौशाद राईन का पुत्र शाहिद 20 वर्ष वार्ड नंबर सात किदवई नगर में रहकर अपने पिता नौशाद के साथ मछली का व्यापार करता है। मंगलवार की देर रात शाहिद अपने दोस्त निशार 18 वर्ष के साथ धानापुर अपने घर से कुछ सामान लेकर चंदौली नानी के घर आ रहा था। जैसे ही दोनों सकलडीहा पेट्रोल पंप के समीप पहुचे की अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क किनारे खंभे से जा टकराये घटना में शाहिद के सर में गंभीर चोट आई। जिससे दोनों सड़क किनारे बेहोश हो गए। उक्त आई रास्ते से गुजर रहे लोगो ने देखा तो तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने दोनों का जांच पड़ताल कर 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान शाहिद की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।