चंदौली।आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस लिया है।बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे ने अधिकारियों के साथ नवीन मंडी में संरक्षित ईवीएम मशीन स्थल का निरीक्षण क़िया। और मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा इस दौरान उनके साथ विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम गो-डाउन का त्रैमासिक निरीक्षण करने का निर्देश मिला था। जिसको लेकर नवीन मण्डी गोदाम में रखी ईवीएम मशीनों को रैंडमलीय जाँच किया गया है। जो सभी सुरक्षित हैं। ईवीएम में सुरक्षा संबंधित लगे उपकरणों, विद्युतीकरण, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था आदि सुरक्षा मानकों को गहनता से देखा गया है। जो सही पाया गया है।