शहाबगंज। प्राथमिक विद्यालय भुसीकृत पुरवा के प्रधानाध्यापक कंचन रानी के द्वारा 19 मार्च को गाड़ी मे एमडीएम का खाद्यान्न लेकर जाना महंगा पड़ गया। जांचोंपरांत बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने निलम्बन की कार्यवाही कर दी। कार्यवाही होते ही विभाग में हड़कंप मच गया।
प्रधानाध्यापक कंचन रानी ने 19 मार्च को विद्यालय बन्द होने के बाद एमडीएम खाद्यान्न का गेहूं अपनी गाड़ी में रखकर घर ले जाने लगी। जांच के दौरान विद्यालय में 275 छात्रों के सापेक्ष मात्र 75 उपस्थित पाये गए। जांच में पाया गया कि एमडीएम राशन लेकर जाने के कारण विभाग की छवि को धूमिल हुई है। वहीं शिक्षक आचरण व सेवा नियमों के उल्लंघन करने के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने निलम्बन की कार्यवाही किया। साथ ही निलम्बन अवधि के दौरान बीआरसी चकिया से सम्बद्ध किया गया है।