डीएम से मिलकर की लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता को बनाए रखने की मांग
चंदौली। सैयदराजा पुलिस के सत्ता पक्ष के दबाव में आकर की जा रही कार्यवाही से खफा सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सैयदराजा पुलिस द्वारा 107/116 में पाबंद किए जाने की कार्यवाही समेत उन्होंने लोकसभा चुनाव में क्षेत्र से बदर किए जाने की कार्यवाही से अवगत कराते हुए इसे सत्ता पक्ष के दबाव में की जा रही कार्यवाही करार दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत सैयदराजा पुलिस लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में विधानसभा क्षेत्र सैयदराजा से दूर करने का प्रयास कर रही है, ताकि वह अपने पार्टी व प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार न कर पाएं, जिसका सीधा लाभ सत्ता पक्ष के प्रत्याशी होगा। इसके लिए सैयदराजा पुलिस जनहित के मुद्दों उठाने के कारण दर्ज हुए राजनीतिक मुकदमों को आपराधिक स्वरूप देकर उसे आधार बनाने का काम कर रही है, जो पूरी तरह से अनुचित है। लिहाजा लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रहे सैयदराजा थाने पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाने की मांग की। उन्होंने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को बाहुबली करार देते हुए वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगाया। कहा कि उनके व उनके सहयोगियों के असलहों की जांच की जाए। चुनाव को देखते हुए इलाके में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की जाए. ताकि वोटर भयमुक्त होकर मतदान कर सके। जिलाधिकारी ने पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की बातों को सुना और उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। विदित हो कि सैयदराजा थाना पुलिस ने 23 मार्च को उनके खिलाफ शांति भंग करने की आशंका के तहत रिपोर्ट एसडीएम के पास भेजी है। एसडीएम की ओर से रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जिलाधिकारी या अपर जिलाधिकारी स्तर से जिला बदर घोषित करने की कार्रवाई की जा सकती है। बताया जा रहा है की मनोज सिंह डब्लू समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भेजा गया है।