चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमल पति त्रिपाठी चिकित्सालय में बृहस्पतिवार को एक महिला डॉक्टर के गले पड़ा ओम लिखा लाकेट परिसर में गिर गया। डॉक्टर ने चोरी का अंदेशा जताते हुए उक्त मामले को अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराया अस्पताल के अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में पहुचे कस्बा इंचार्ज शिव यादव बाबू ने परिसर में लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जिसमे एक महिला जमीन से लाकेट उठाती दिखाई दी कस्बा इंचार्ज ने तत्काल महिला को खोजकर महिला से डॉक्टर का लाकेट वापस करा दिया। और महिला के ईमानदारी पर उन्होंने उसका मिठाई खिलाकर मुह मीठा कराया
दरसल जिला अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर कायमा शर्मा का पेशेंट देखने के दौरान गले के चैन का लॉक खुल गया और उसमें पड़ा ओम लिखा लॉकेट चेम्बर के बाहर ही गिर गया। और वो मरीजों को देखने में परेशान रही कुछ देर बाद किसी महिला मरीज ने बताया कि आप के गले का चैन खुल गया है। इस पर महिला डॉक्टर उसमें पड़े अपने लॉकेट को खोजने लगी कुछ देर बाद लॉकेट नही मिला डॉक्टर ने चोरी का अंदेशा जताते हुए। मामले की अपने अधिकारी को अवगत कराया जिसकी सूचना पर पहुचे कस्बा इंचार्ज ने सीसी टीवी कैमरे की मदद से महिला डॉक्टर के लॉकेट को खोज निकाला और लॉकेट पाकर देने वाली महिला के ईमानदारी पर उसका मुह मीठा कराया। इस दौरान कस्बा इंचार्ज शिव यादव बाबू ने बताया कि महिला डॉक्टर के चैन में पड़ा ओम लिखा लाकेट कही गिर गया था। जिसको उठा कर एक महिला ने अपने पास रख लिया था। सीसी टीवी के मदद से उक्त महिला से डॉक्टर का लॉकेट वापस करा दिया गया।