Chandauli: क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास गत शनिवार को ट्रेन से कटकर रेवासा गांव निवासी बलवंत 42 वर्ष व प्रेम शिला 40 वर्ष के समूह लोन कर्ज से डूबने के बाद आत्मा हत्या कर लिया।
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के निर्देश पर ब्लॉक प्रमुख बाबू लाल यादव को मृतक परिजनों के पास भेजा। इस दौरान बाबूलाल ने मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। साथ ही उसके छोटे पुत्र को पढाने का बीड़ा उठाया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकार को ऐसे लोगों को लोन देने के पूर्वक परिवार की आर्थिक स्थिति को जानना चाहिए। विषम स्थितियों में लोन अदायगी न करने पर उसे माफ़ करने का प्राविधान होना चाहिए, जिससे भविष्य में और भी लोग आत्महत्या करने के लिए मजबूर न हो। इस दौरान आशुतोष, आशीष, मुन्ना, पप्पू राम, विलास, रामनाथ, घूमना अधिकारी संख्या में लोग मौजूद रहे।