Young Writer, Chandauli: सिविल बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान अधिवक्ता राजेश सिंह के साथ होली के दिन प्रतापपुर गांव में मनबढ़ व दबंग किस्म के व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने तथा उ नकी मां व पुत्र को मारने-पीटने के साथ ही मोटरसाइकिल को क्षति पहुंचने की घटना पर चर्चा की गई।
अधिवक्ता राजेश सिंह द्वारा चंदौली कोतवाली में तहरीर दिए जाने के बाद विपक्षीगण के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होने पर अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही चेताया कि यदि उक्त घटना में संलिप्त विपक्षीगण के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है तो अधिवक्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस-प्रशान की होगी। बैठक में राजेंद्र तिवारी, विनय कुमार सिंह, चन्द्रमणि त्रिपाठी, राजेश सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, प्रभात सिंह उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री हरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।