ADM Chandauli बोले, 24 घंटे क्रियाशील है कंट्रोल रूम का नंबर 05412-262177
Chandauli: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन की घोषणा से ही जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श आचार्य संहिता के प्रभावी अनुपालन हेतु जनपद में कलेक्ट्रेट चंदौली स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 05412- 262177, 24 घंटे के लिए क्रियाशील कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हु उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने कहा कि कंट्रोल रूम में प्रभारी व सहायक प्रभारी के रूप में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी के रूप में श्वेता सिंह (उपायुक्त उद्योग स्वतः रोजगार चंदौली मो0 नंबर 8317084514, सीडीपीओ चंदौली (9415685947, 7897353382), सीडीपीओ नियमताबाद, (9450845746, 6394915697), सीडीपीओ सकलडीहा (9125564149, 9415635601), सीडीपीओ धानापुर (9454255425, 9696721585) को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।