26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

DIET Chandauli: भारतीय ज्ञान प्रणाली से बच्चों को बनाये निपुर्ण

- Advertisement -

राष्ट्रीय शिक्षा नीति तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सकुशल समापन

Young Writer, सकलडीहा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला गुरूवार को डायट पर संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में माध्यमिक विद्यालयो में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2023 के क्रियान्वयन के संदर्भ पर विस्तार से जानकारी दी गयी। अंतिम दिन डायट प्राचार्य लालजी यादव ने सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को विद्यालयों में गतिविधि कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
राज्य स्तरीय संदर्भदाता के रूप में पद्मश्री  एवं डा.विपिन कुमार सिंह द्वारा नयी शिक्षा नीति के उद्देश्य नयी शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 के विभिन्न पहलुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 का परिचय माध्यमिक शिक्षा के परिप्रेक्ष्य मे पाठ्यचर्या एवं शिक्षण शास्त्र डिजिटल कलात्मक, टीएलएम की सहायता से शिक्षण विधियों से संबंधित समूह कार्य, भारतीय ज्ञान प्रणाली, समावेशी शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, शिक्षा मे प्रौद्योगिकी साइबर सुरक्षा व नैतिकता व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, शारीरिक शिक्षा एवं समग्र कल्याण, मूल्यांकन एवं आकलन बिन्दुओ पर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से आये प्रतिभागियो को बताया गया। प्रशिक्षण प्रभारी एवं संदर्भदाता डा. बैजनाथ पाण्डेय ने संप्रेषण कौशल आदि बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संदर्भदाता और कक्ष मे उपस्थित डायट प्राचार्य और प्रतिभागियो का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रवक्ता पद्मश्री, डा. विपिन, डा. बैजनाथ पांडेय, गौरव पांडेय आदि रहे। जनपद स्तरीय तीन दिवसीय कार्यक्रम 23, 27 एवं 28 मार्च को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली मे आयोजित हुआ।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights