Young Writer, नौगढ़। जनपद सोनभद्र को जोड़ने वाली तहसील क्षेत्र की मुख्य सड़क पर विशेषरपुर मुसहर बस्ती के समीप बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन होने वाली छोटी बड़ी दुर्घटनाओं में लोग बाग चोटिल हो जा रहे हैं। जिसकी जानकारी मिलने पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को समस्या से अवगत कराया। साथ ही अवर अभियंता पी डब्लू डी को सड़क मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया। वर्ष 2022 में भी बरसात के दौरान सड़क का कटान हो जाने कई दिनों तक मार्ग पर आवागमन अवरूद्ध हो गया था। तहसील नौगढ से जिला मुख्यालय सोनभद्र को जोड़ने वाला नौगढ रावर्टसगंज मुख्य मार्ग के किनारे किनारे कूड़ा राजवाहा नहर स्थापित है, जिससे विशेषरपुर गांव के मुसहर बस्ती के समीप मिट्टी काफी दलदल हो जाने से सड़क पर गड्ढा बन जाता है। सड़क पर बस ट्रक टैक्टर जीप बोलेरो टैंपो बाईक व सायकिल एवं पैदल आवागमन करने में लोगों को काफी कठिनाई होती है। गड्ढे में आए दिन गिर पड़ जाने से लोग चोट चोटहिल भी हो जा रहे हैं। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सड़क खराब होने की जानकारी मिलने पर तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर के अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को अवगत करा कर अवर अभियंता पीडब्लूडी को सड़क मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया गया है।