चंदौली। क्षेत्र के मुस्तफापुर, कांटा साइफन के पास एक अप्रैल को हजरत मीरा शाह बाबा का सलाना उर्स अकीदत और मोहब्बत से मनाया जाएगा। उक्त सालाना उर्स मुबारक अमीन शाह की अध्यक्षता में मनाया जाना है। इसे लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके मजार को रंग–बिरंगे झालरों से सजाया गया है। उर्स के दौरान मजार के आसपास मेले का आयोजन किया जाएगा‚ जिसे लेकर रविवार को पूरी तैयारियां कर ली गई है।